शिक्षा/नौकरी

Awanish Sharan IAS: 10वीं में थर्ड डिवीजन, पीसीएस में हुए 10 बार फेल, फिर भी नहीं मानी हार और बन गए आईएएस

स्कूल टाइम से ही कई ऐसे बच्चे होते हैं जो बड़े होकर आईएएस बनने का सपना संजो लेते हैं। और उसी के अनुरूप तैयारी भी करते हैं। स्कूल-कॉलेज मे टॉप भी करते हैं, फिर भी जरूरी नहीं कि सफलता मिल ही जाए। क्यों कि आईएएस के लिए तैयारी करना आम पढ़ाई की तरह नहीं है। इसके लिए पढ़ाई करने से ज्यादा जरूरी है धैर्य और परीक्षा की तैयारी कैसे करें? टाइम मैनेज कैसे करें? इन सबकी समझ होनी चाहिए। इसलिए जरूरी नहीं है कि स्कूल और कॉलेज के टॉपर ही आईएएस बन सकते हैं। अगर ठान ले और योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करते तो औसत छात्र भी अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके कई उदाहरण हमें मिल जाएंगे। आज एक ऐसे ही इंसान की बता करने जा रहे हैं। जो 10वीं में तृतीय श्रेणी में उत्तीण होने के बाद भी आईएएस बने। आईएएस बनकर लोगों को चौंका दिया। ये कामयाबी की कहानी है आईएएस अवनीश शरण की, जो स्टेट पीसीएस की परीक्षा में 10 बार फेल हुए, लेकिन हार मानकर घर नहीं बैठे। इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

10वीं में थर्ड डिवीजन हुए थे पास
आईएएस अवनीश शरण की हाईस्कूल में थर्ड डिवीजन आया था। उन्होंने सिर्फ 44.7 फीसदी अंक प्राप्त किये थे। इसके बाद 12वीं में 65 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 60 फीसदी माक्र्स प्राप्त किए थे। इसके बावजूद उन्होंने हौसला बनाए रखा है। यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस बने। यह बातें उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों के साथ शेयर की है।

आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया, ‘मेरी यात्रा:

यूजर्स ने की खूब तारीफ
जब से लोगों को आईएएस अवनीश शरण की सफलता की कहानी के बारे में जाना है, लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स उनके मार्क जानने के बाद अब इस सफलता के पीछे किए गए संघर्ष और मेहनत को भी जानना चाह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button