शिक्षा/नौकरी

CBSE Board Exam 2022 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी जानकारी, सैंपल पेपर-मार्किंग स्कीम जारी, यहां से करें डाउनलोड

सीबीएसई द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। सैंपल पेपर-मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं जनवरी से शुरू होने की संभावना भी जताई गई है। टाइम टेबल दिसंबर तक घोषित हो सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा छात्रों के लिए सभी विषयों के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी गई है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10 सैंपल पेपर और अंकन योजना की जांच कर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें इस साल सीबीएसई की परीक्षा केवल एक सत्र में आयोजित होगी। इस वर्ष टर्म 1, 2 में परीक्षाएं आयोजित नहीं होगी। कक्षा दसवीं का टाइम टेबल 15 फरवरी 2023 से निर्धारित है। इससे पूर्व छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं सुबह 9.00 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि कक्षा 10 में 5-6 विषय हैं, CBSE पासिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सभी विषयों में पास होना अनिवार्य होगा। CBSE 10वीं के नमूने के अनुसार पेपर, प्रत्येक पेपर के 80 अंक के होंगे और 20 अंक छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 35 अंक प्राप्त करने जरूरी होगा।

Related Articles

Back to top button