शिक्षा/नौकरी

MP Board Exams : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की बदली तारीखें, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित किया नया टाटम टेबिल

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) ने पूर्व में निर्धारित की गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन कर दिया है। नए टाइम टेबिल के अनुसार अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी की बजाय मार्च में आयोजित होंगी। मंडल की साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि मंडल द्वारा परीक्षा का विस्तृत नया टाइम टेबिल अभी जारी नहीं किया गया है। जल्दी ही नया टेबिल जारी कर दिया जाएगा। मंडल द्वारा किए गए इस बदलाव से दसवीं-बारहवीं परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पर प्रभाव पड़ेगा। परीक्षा की तैयारी के लिए अब इन विद्यार्थियों को और समय मिल जाएगा।

बताया गया है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 13 और 15 फरवरी से होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की डेट में परिवर्तन कर दिया है। अब 10वीं और 12वीं की लिखित परिक्षाएं 15 फरवरी की बजाय 1 मार्च से प्रारंभ होंगी। साधारण सभा की बैठक में बोर्ड के सदस्यों के प्रस्ताव पर एक मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय ले लिया गया है। हालांकि फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 3 अक्टूबर 2022 को निर्देश जारी कर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित की थी। जिसके अनुसार दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच संपन्न कराई जाएंगी जबकि सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित होनी थी। लेकिन बोर्ड के सदस्यों ने तारीखों के ऐलान के बाद से ही वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने पर विरोध किया था।

बोर्ड के सदस्यों का तर्क था कि फरवरी में परीक्षाएं प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को पढऩे का पर्याप्त समय नहीं मिल पायेगा, वहीं कई स्कूलों में कोर्स भी अधूरा रह जाता है। जिसका पूरा असर छात्रों और रिजल्ट पर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button