शिक्षा/नौकरी

आ रही है सर्दियां, करने लगेंगी छिपकली परेशान, कर ले ये काम नहीं दिखाई देंगी एक भी छिपकली

हर कोई चाहता है कि उसका घर साफ सुथरा रहें, जब वो थक कर वापस घर जाए तो आराम से अपने कमरे में बैठे और रिलैक्स कर सके, लेकिन जब हम कालीमोटी छिपकली को घर में घूमते देखते हैं तो हमारा पूरा मन खराब हो जाता है।

आपके घर में भी अगर यहीं हाल है और आप इनसे तंग आ गए हैं तथा आपकी लाख कोशिशों के बावजूद ये घर से नही भाग रही है,

तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने घर में आसानी से छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे पाय छिपकलियों से छुटकारा…

अंडे के छिलके अंडे के छिलके का इस्तेमाल करके आप आसानी से घर में घूमती हुई छिपकलियों को बाहर बहा सकते हैं। आपको अंडे के छिलकों को वहां रख देना है जहां आपके घर में छिपकलियाँ आती हैं, बस फिर छिपकली नजर आना बंद हो जाएगी।

मोर का पंखमोर से छिपकलियां बहुत डरती है, ऐसा कहते हैं कि मोर के पंख को देखकर छिपकली डर जाती है। आपको अपने घर में जगह जगह मोर के पंख रख देने हैं इससे छिपकलियाँ जल्द ही आपका घर छोड़ देंगी।

काली मिर्च का स्प्रे आपको एक खाली बोतल लेनी है और उसमें पानी भरकर पिसी हुई काली मिर्च मिला देनी है, फिर जब घर में छिपकली दिखाई दें तो ये स्प्रे उसके ऊपर डालें। इससे उनके शरीर में जलन होगी और वो घर छोड़कर भाग जाएगी।

Related Articles

Back to top button