शिक्षा/नौकरी

बेहतरीन माइलेज चाहिए तो ड्राइव के तरीके में थोड़ा सा कर लें बदलाव, जान लीजिए ये आसान सी ट्रिक

पेट्रोल-डीजल के रोजाना बढ़ते दाम के बीच हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी जबरदस्त माइलेज दे। गाड़ी में बढिय़ा माइलेज पाने के कई तरीके हैं, लेकिन सबसे कारगर है ड्राइविंग के तरीके में थोड़ा सा बदलाव। यहां हम आपको कार ड्राइविंग कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आपकी कार से बेहतरी माइलेज पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं ये पांच टिप्स

स्पीड पर दें ध्यान
कार के माइलेज पर सीधा असर इसकी स्पीड से होता है। खुली सड़क पर जब भी कार ड्राइव करें, तो टॉप गियर में गाड़ी को 80 किमी. की स्पीड पर मेंटेन करके चलाएं। इसके ऊपर आप जितनी स्पीड बढ़ाएंगे फ्यूल उतना अधिक खर्च होगा।

बार-बार ब्रेक न दबाएं
गाड़ी ड्राइव करते वक्त बार-बार ब्रेक न दबाएं। इसका सबसे आसान तरीका है कि आगे वाले वाहन से पर्याप्त दूरी मेंटेंन करके रखें। इसके साथ ही सामने आ रहे स्पीड ब्रेकर या अन्य अवरोध को देख स्पीड पहले से ही कम कर लें, ताकि मौके पर कम ब्रेक अप्लाई करने पड़े।

क्रूज़ कन्ट्रोल का इस्तेमाल करें
गाडिय़ों में क्रूज कंट्रोल का फीचर रहता है। इस फीचर का उपयोग करके आप कार की स्पीड सेट कर सकते हैं, जिससे आपकी सेट की गई स्पीड पर गाड़ी चलती जाती है। हाईवे और खुली सड़कों पर आप इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे भी माइलेज अच्छा मिलेगा।

सही स्पीड पर सही गियर लगाएं
हमेशा गाड़ी को सही गियर पर चला कर आप अच्छा माइलेज पा सकते हैं। गाड़ी में हाई गियर में कम स्पीड और लो गियर में हाई स्पीड से फ्यूल की बर्बादी होती है। स्पीड के हिसाब से गियर बदलते रहें। इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है।

धीरे-धीरे बढ़ाएं स्पीड
हमेशा गाड़ी की स्पीड धीरे-धीरे बढ़ाएं। अचानक से स्पीड बढ़ाने या कम करने से गाड़ी अच्छा माइलेज नहीं दे पाती। गाड़ी को हमेशा एक ही लेन में बनाये रखें, ऐसा करने से स्पीड भी बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button