शिक्षा/नौकरी

Success Story: एक ही परिवार के चार भाई-बहन बने आईएएस ऑफिसर, पिता का सीना गर्व से हो गया चौड़ा

एक आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने का सपना हर युवा देखता का है। पर लाखों करोड़ों युवाओं में से मात्र गिनेचुने लोग हैं इस पद को हासिल कर पाते हैं लेकिन एक ऐसा परिवार है जिसके 4 सदस्यों आज IAS, IPS के पद पर तैनात है।

उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे योगेश मिश्रा, क्षमा मिश्रा, माधुरी मिश्रा और लोकेश मिश्रा के पिता अनिल प्रकाश मिश्रा ग्रामीण बैंक में प्रबंधक थे,

वो बताते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा पर कभी समझौता नहीं किया। वो चाहते थे कि उन्हें अच्छी नौकरी मिले। उन्होंने बताया कि मेरे बच्चों ने भी अपनी पढ़ाई पूरी लगन से ध्यान दिया।

Four siblings of the same family became IAS officers

चार भाईबहनों में सबसे बड़े योगेश मिश्रा ने पढ़ाई के दौरान नोएडा में नौकरी की लेकिन सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी। सन् 2013 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बन गए।

उनकी बहन क्षमा मिश्रा अपने पहले तीन प्रयासों मे असफल रही हालाँकि उन्होंने अपने चौथे प्रयास के दौरान परीक्षा पास की और अब एक IPS अधिकारी है।

तीसरी बहन माधुरी मिश्रा लालगंज के एक कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और 2014 में यूपीएससी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी बन गईं।

चारों में सबसे छोटे भाई लोकेश मिश्रा 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी, उसमें इन्हें 44वां स्थान मिला था। अब वह IAS अधिकारी हैं।

Related Articles

Back to top button