शिक्षा/नौकरी

GK Questions: एक कमरे में 2 मां है और 2 बेटी है और 1 नानी है बताओं कुल कितने लोग कमरे में है?

किसी भी प्रकार के परीक्षा हो चाहे वह कंपटीशन की परीक्षा हो या फिर एंट्रेंस परीक्षा या फिर किसी नौकरी के लिए सभी तरह के परीक्षा में जीके के प्रश्न आते ही आते हैं और यह प्रश्न सभी लोगों को काफी परेशानी में डाल देते हैं। जब उन्हें इनके जवाब नहीं मालूम होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही जीके के प्रश्न बताने वाले हैं जो कि हर प्रकार की परीक्षाओं के लिए आपके लिए सहायक रहेगा। चाहे आप कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम की यह क्वेश्चन सभी तरह के एग्जाम के लिए जरूरी है।

Q1: मोटर गाड़ियों से कौन सी गैस निकलती है?
Ans: कार्बन मोनोऑक्साइड
Q2: धामी गोली कांड कब हुआ।
Ans: 16 जुलाई 1939 में
Q3:जल का आपेक्षिक घनत्व अधिकतम कितना होता है।
Ans: 4 डिग्री सेल्सियस पर
Q4: मदर टेरेसा कहां की रहने वाली थी?
Ans: Albania
Q5: विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है?
Ans: nitrogen
Q6: भारत के किस शहर को ब्लू सिटी कहा जाता है?
Ans: Jodhpur
Q7: भारत के संविधान को सबसे पहले किस वर्ष संशोधित किया गया था?
Ans: 1950
Q8:मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
Ans:बिनोवा भावे
Q9: अंग्रेजों के नमक कानून के खिलाफ महात्मा गांधी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया था?
Ans:सविनय अवज्ञा आंदोलन।
Q10: एक कमरे में 2 मां है और 2 बेटी है और 1 नानी है बताओं कुल कितने लोग कमरे में है?
Ans: 3

Related Articles

Back to top button