शिक्षा/नौकरी

Admission in Sainik School: सैनिक स्कूल में कैसे होगा आपके बच्चे का एडमिशन? जाने प्रवेश परीक्षा और फीस की डिटेल्स

भारत के ज्यादातर माता पिता अपने बच्चों की भविष्य और उनकी पढ़ाई को लेकर हमेशा ही चिंतित रहते हैं। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हम अच्छे स्कूलों में उनका एडमिशन करवाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं सैनिक स्कूल की एडमिशन प्रोसेस के बारे में जो भारत में सबसे अच्छे स्कूलों में से एक माने जाते हैं।

सैनिक स्कूल के लिए होगा एग्जाम

सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आपको परीक्षा से गुजरना होता है। कक्षा छठी और नवी में एडमिशन लेने के लिए इस बार 8 जनवरी 2023 को एग्जाम होने वाला है। इस एग्जाम के लिए आपको एंट्रेंस फॉर्म भरना होगा। एंट्रेंस फॉर्म में आपको अपनी ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि चीजें अपडेट करनी होती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आप यह आवेदन कर सकते हैं। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लोगों के लिए इस फॉर्म की फीस ₹550 रखी गई है। वही एससी एसटी कैंडिडेट के लिए ₹400 फीस रखी गई है।

कैसे होता है एडमिशन

सैनिक स्कूल के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने से पूर्व कुछ पात्रता होना जरूरी है। कक्षा 6 में जो स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 10 साल और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। वही नवी कक्षा में एडमिशन लेने के लिए कम से कम उम्र 13 साल और अधिकतम 15 साल होनी चाहिए। एंट्रेंस टेस्ट में पास होने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर साथ ही मेडिकल और फिटनेस के आधार पर एडमिशन लिया जाता है।

सैनिक स्कूलों में बच्चों को एडमिशन लेने के लिए प्रदर्शन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। सैनिक स्कूल में पहले सिर्फ लड़कों को ही एडमिशन दिया जाता था लेकिन अब लड़कियां भी इन स्कूलों में एडमिशन ले सकती है। कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट पांचवी परीक्षा पास करके आएंगे। वही आठवीं पास करने के बाद सैनिक स्कूल में आप नवी कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button