शिक्षा/नौकरी

IAS IPS UPSC Interview Question :अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

सवाल 1- डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है? जवाब- अंग्रेजों के जमाने में इसे हर साल बनाया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

सवाल 2- रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए एक कैंडिडेट ने कहा था कि, रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं. इंसान ने रोबोट बनाए हैं. रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है. इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है.

सवाल 3- कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?

जवाब- इतिहास का यह सवाल आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया था. इसके जवाब में उम्मदीवार ने कहा कि, यह हॉस्पिटल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था. अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है. जबलपुर का यह पहला हॉस्पिटल है.

सवाल 4- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? जवाब- भालू.
सवाल- 5. सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?

जवाब- 7 रंग. (बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल)

सवाल- 6. अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब- नही सर. आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल- 7. अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए? जवाब- 1. राजा बीरबल, 2. मियां तानसेन, 3. अबुल फजल, 4. राजा मान सिंह, 5. राजा टोडर मल, 6 मुल्ला दो प्याजा, 7 फकीर अज़ुद्दीन, 8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9 फकीर अजियोद्दीन.

सवाल- 8. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ? जवाब- लैक्टिक अम्ल.

सवाल- . वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

Related Articles

Back to top button