एग्जाम न्यूज़शिक्षा/नौकरी

IAS Swati Meena: सिर्फ 22 साल की उम्र में कलेक्टर बनी थी आईएएस स्वाति मीणा, यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की थी 260वी रैंक

IAS Swati Meena: आजकल महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बल्कि वे पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है. ऐसे में आज हम उन महिलाओं की बात करने जा रहे हैं जो यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं. आज हम ऐसे ही महिला अफसर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी की परीक्षा पास करके आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंची हैं उनका नाम स्वाति मीणा है जो राजस्थान की रहने वाली हैं. आज हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे कि कैसे इन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया.


स्वाति मीणा भारत के मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस ऑफिसर है

सबसे पहले तो जान लेते हैं कि आखिर इनकी पहचान है क्या तो बता दे कि स्वाति मीणा भारत के मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस ऑफिसर है जो राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील गांव बुरजा की ढाणी की निवासी है. इनका जन्म 1984 में हुआ था. इनके माता-पिता की बात करें तो इनके पिता आरएएस ऑफिसर हैं और वही उनकी मां डॉ सरोज मीणा पेट्रोल पंप का संचालन करती हैं.


पढ़ाई राजस्थान के अजमेर से कंप्लीट की है

इनके एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो इन्होंने अपनी पढ़ाई राजस्थान के अजमेर से कंप्लीट की है.

ऑल इंडिया लेवल में 260 रैंक में उत्तीर्ण

जब स्वाति मीणा अपनी पढ़ाई की तैयारी कर रही थी उसमें सबसे बड़ा हाथ उनके पिता का था जिसने उनका उनकी पढ़ाई में काफी साथ दिया था. उनके पिता ने उनकी पढ़ाई में ही नहीं बल्कि इंटरव्यू तक के लिए पूरी तैयारी करवाई यही कारण है कि मात्र 22 वर्ष की आयु में स्वाति मीणा ने यूपीएससी की परीक्षा वर्ष 2007 में ऑल इंडिया लेवल में 260 रैंक में उत्तीर्ण होकर यह मुकाम हासिल कर लिया है.


आईएएस ऑफिसर तेजस्वी नायक के साथ शादी के बंधन में बंधी

स्वाति मीणा तब मध्य प्रदेश कैडर में सिलेक्शन हुआ और उसके बाद मध्यप्रदेश के मंडला में उनकी पोस्टिंग हुई इन सब के दौरान स्वाति मंडला ने काफी बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की और उन्हें सख्त से सख्त सजा भी दिलवाई. साल 2014 में 25 मई को स्वाति ने आईएएस ऑफिसर तेजस्वी नायक के साथ शादी के बंधन में बंधी, जो की कर्नाटका के रहने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button