एग्जाम न्यूज़शिक्षा/नौकरी

IAS Tina Dabi Marksheet: UPSC टॉपर टीना डाबी की मार्कशीट हुई सोशल मीडिया पर वायरल, मिले थे इतने नंबर

IAS Tina Dabi Marksheet: आईएएस ऑफिसर टीना डाबी के बारे में आप सभी जानते ही होंगे वह देश लोकप्रिय एवं सुंदर IAS ऑफिसर में से एक है। वे हमेशा सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन साथी अपने प्रोफेशनल जीवन के लिए जानी जाती हैं।सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं और हमेशा अपने काम को लेकर चर्चा में बनी रहती है।

सोशल मीडिया पर उनकी मार्कशीट काफी तेजी से वायरल


बता दे इस बार उनके चर्चा में बनने का विषय कुछ और है। इस बार सोशल मीडिया पर उनकी मार्कशीट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस मार्कशीट में नजर आ रहा है कि उन्हें यूपीएससी में 52.49 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। बता दें कि 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था।


बता दे कि वर्तमान में टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर है। 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद 2016 में वह आईएएस अधिकारी बन गई। बता दे कि जब वे टॉम आई थी तो उनके सेकंड नंबर पर अतहर आमिर आए थे जिन्होंने देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था और 2018 में उन दोनों ने एक दूसरे से शादी करी उठाना किए। शादी ज्यादा नहीं चली और 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। 20 अप्रैल 2022 को उन्होंने दूसरी शादी की।


मिले इतने नंबर


टीना डाबी के वायरल मार्कशीट की बात करें तो उन्हें यूपीएससी के एग्जाम में 52 पॉइंट 49 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। वही निबंध लेखन में उन्हें 250 में से 145 अंक मिले थे साथ ही जीएस फर्स्ट में 119, जीएस सेकंड में 84, जीएस थर्ड में 111 ,जीएस फोर्थ में 110, पोलिटिकल साइंस फर्स्ट में 128 व सेकंड में 171 अंक प्राप्त किए थे। वही बात करें इंटरव्यू की तो इंटरव्यू में उन्हें 275 में से 195 नंबर मिले थे।






मार्कशीट टीना डाबी की असली है या फिर फेक


लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मार्कशीट पर अभी भी संशय है कि यह मार्कशीट टीना डाबी की असली है या फिर फेक क्योंकि आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजें होती है जो फेक होती है इसलिए इस मार्कशीट पर भी भरोसा करना सही नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button