शिक्षा/नौकरी

JEE Main 2022 Result: घोषित हुए जेईई मेन जुलाई सेशन के नतीजे, यहां करें चेक

दूसरे सेशन यानि जुलाई सत्र की जेईई मेन 2022 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE MAIN 2022) सेशन 2 का परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in में विजिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर जरूरी जानकारी भरने के बाद जुलाई सेशन का स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकते हैं। यहां से इसका प्रिंट भी ले सकते हैं साथ ही चाहें तो इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर सकते हैं। जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र 25 से 30 जुलाई के बीच दो शिफ्ट में हुई थी। जेईई मेन परिणाम के साथ, मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर की भी जारी की गई है। इस वर्ष सत्र 2 परीक्षा के लिए 6.29 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जेईई मेन 2022 को पास करने वाले उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से प्रारंभ होगी।

Related Articles

Back to top button