शिक्षा/नौकरी

MP News : जबलपुर में खोला जाएगा मध्य प्रदेश का पहला डेयरी साइंस कॉलेज, शुरू हुई प्रक्रिया

मध्यप्रदेश का पहला डेयरी साइंस कालेज जबलपुर में खुलने जा रहा है। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय ने प्रदेश सरकार के पास इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज शुरू करने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर के इमलिया ग्राम में कालेज खोलने के लिए जमीन पहले से आरक्षित है। वर्तमान में यहां पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डिप्लोमा कालेज का संचालन किया जा रहा है, जिसे अब अधारताल में बने विवि के प्रशासनिक भवन के पास ले जाया जाएगा। डेयरी साइंस कालेज कालेज को शुरू करने के लिए लगभग 128 करोड़ रुपये का बजट प्रदेश सरकार से मांगा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही कॉलेज के मुख्य भवन, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और अन्य निर्माण कार्यो शुरू कर दिए जाएगें।

राष्ट्रीय स्तर की होगी प्रवेश परीक्षा
पहले सत्र में करीब 60 सीट होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डेरी साइंस कालेज को शुरू करने के लिए जो प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था, उसमें प्रवेश परीक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का तय किया गया है। यह परीक्षा विश्वविद्यालय खुद लेगा या फिर शासकीय एजेंसी के माध्यम से कराएगा, अभी यह तय किया जाना बाकी है। कॉलेज में
डिग्री और डिप्लोमा के कोर्स होगे जिसके तहत डेयरी प्रबंधन, डेयरी साइंस, डेयरी उद्योग, डेयरी अनुसंधान विषय होंगे।

Related Articles

Back to top button