शिक्षा/नौकरी

MPPEB MPESB Recruitment 2023 : विभिन्न पदों पर 1950 से ज्यादा निकली भर्ती

MPPEB MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर निकली भर्ती जैसे वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक साथ ही जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी जेल अधीक्षक पर कुल 1979 भर्ती निकली है.

आपको बता दें की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. जो कि 25 जनवरी से शुरू होगी और 8 फरवरी 2023 पर खत्म हो जाएगी. परीक्षा की तिथि 11 मई 2023 है.

आपको बता दें इन पदों की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य गणित सामान्य विज्ञान आदि से ऑब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे जो कि 12वीं लेवल का होगा. बता दे की परीक्षा 100 नंबर का होगा.

वनरक्षक

•योग्यता: किसी भी विषय से 12वीं पास.
•आयु-सीमा: 18 से 33 साल। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी.
•सिलेक्शन: लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट।
•फिजिकल टेस्ट: पुरुष कैंडिडेट्स को 4 घंटे में 25 किमी और महिला कैंडिडेट्स को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा

जेल प्रहरी

•योग्यता: किसी भी विषय से 12वीं पास.
•आयु-सीमा: 18 से 33 साल। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी.
•सैलरी: 5200-20200 +1900 ग्रेड पे.
परीक्षा डिटेल्स–
•पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 163 सेंटीमीटर, सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है.
•लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. पुरुष कैंडिडेट्स को 4 घंटे में 25 किमी और महिला कैंडिडेट्स को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा.
•जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवार को 2 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी साथ ही 7.26 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक सीखना होगा.
•महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। साथ ही 4 किलोग्राम का गोला 16 फीट तक फेंकना अनिवार्य होगा.
•फिजिकल टेस्ट क्वालीफाय करना आवश्यक है. दौड़ में फेल होने वाले को गोला फेंकने की इजाजत नहीं होगी.
•आवेदन शुल्क- इसके लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 500 जबकि एससी एसटी ओबीसी के लिए 250 रूपए लगेंगे.

•सैलरी- वेतनमान 5200-20200 +1900 ग्रेड पे.

परीक्षा पद्धति

•ऑनलाइन परीक्षा पद्धति के समय सारणी की बात करें परीक्षा 11 मई 2023 से आरंभ होगी.
•प्रथम पाली की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 8:00 से 9:00 के बीच सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा.
•महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा.
•10:00 से 12:00 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
•द्वितीय पाली के लिए 1:00 से 2:00 के बीच उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी.
•महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
•3:00 बजे से परीक्षा आरंभ होगी जो 5:00 तक संचालित रहेगा.

Related Articles

Back to top button