शिक्षा/नौकरी

MP Sarkari Naukri 2023 : प्रोफेसर के पदों पर 1600 से अधिक भर्ती निकली, जानें डिटेल्स

सरकारी प्रोफेसर की नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 15 फरवरी से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका 31 जुलाई 2023 तक है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधिसूचना 30 दिसंबर 2022 को ही जारी की गई थी.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ्स, भौतिक विज्ञान, जूलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के लिए होगी.
आवेदन फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को एससी/एसटी/PwBD/ओबीसी(नॉन क्रीमीलेयर) वर्ग को शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को संबंधित विषय में मास्टर्स के साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास होना जरूरी है. शैक्षिक योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र एक जनवरी 2023 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी. वेतन की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर की बेसिक सैलरी पे स्केल लेवल-10 के साथ 57700 रुपये होती है. इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी दिए जायेंगे.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदारों को इंटरव्यू देना होगा.

Related Articles

Back to top button