शिक्षा/नौकरी

CISF के 530 पदों पर होनी है भर्तियां, 92 हज़ार रुपये तक मिलेगी सैलरी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपने हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए महिला और पुरुषों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इनमें हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए 418 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 122 वैकेंसी में शामिल है।

अगर कोई उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह 12वीं पास होना चाहिए। वहीं उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे सीआईएसफ उनका एक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आयोजित करेगा। उसके बाद लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट असिस्टेंट इंस्पेक्टर के लिए डिक्टेशन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।

आवेदन फीस की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए की देनी होगी। वहीं इस भर्ती में हैड कांस्टेबल के पद पर नौकरी पाने वालों को 25,500 रुपये से लेकर 81 हज़ार रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी। वहीं असिस्टंट सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने वालों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे में लंबे समय से सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 26 सितंबर 2022 के पहले आवेदन करना होगा क्योंकि यह आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

Related Articles

Back to top button