शिक्षा/नौकरी

शुरू करिए अपना व्यापार, मध्यप्रदेश सरकार देगी 25 लाख रुपए, जानिए कैसे करना है आवेदन

सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोडऩे व स्वरोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण योजनाओं के साथ ही रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण वितरण योजना संचालित करती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम संत रविदास स्वरोजगार योजना है। इस योजना के तहत नागरिकों को स्वरोजगार करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा। यहां पर हम आपको बताएंगे कि किस तरह से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

Sant Ravidas Swarojgar Yojana

संत रविदास स्वरोजगार योजना 2022
संत रविदास जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के जरिए प्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग इकाई के लिए 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा सर्विस सेक्टर एवं रिटेल ट्रेड के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक का ऋण दिलाया जाएगा। सरकार द्वारा ऋण की गारंटी एवं 5त्न ब्याज का अनुदान दिया जाएगा। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।

संत रविदास स्वरोजगार योजना के लाभ तथा विशेषताएं
मैन्युफैक्चरिंग इकाई के लिए 1 लाख से 5 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा।
सरकार द्वारा ऋण की गारंटी ली जाएगी एवं 5त्न ब्याज का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
सर्विस सेक्टर एवं रिटेल ट्रेड के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा
यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने बनाने के लिए शुरू की गई है।

पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
आयु का प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी आदि

संत रविदास स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
संत रविदास स्वरोजगार योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई है। जल्द मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच करेगी। जिसके माध्यम से लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button