शिक्षा/नौकरी

Sarkari Naukari Indian Railways: रेलवे मंत्री का बड़ा ऐलान, रेलवे में खाली है 2.63 लाख वेकेंसियां

अगर आप भी सरकारी नौकरी या फिर रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं या फिर सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका जल्दी से आप इन वैकेंसीयों पर करें आवेदन।

अश्विनी देशों ने बुधवार को लोकसभा में भारतीय रेलवे में खाली पड़े पदों की जानकारी देते हुए उन के माध्यम से कहा गया कि गैजेटेड टैक्स और नॉन संवर्ग अगर मैं लगभग 2,63,913 पद खाली पड़े हैं। हालांकि भर्ती को भरने जाने के लिए लगभग प्रक्रिया हमने चालू कर दी है रेल मंत्री की ओर से कहा गया कि कौन निधि एस कौशलेंद्र कुमार पी आर नटराजन और की भी हिंबी ईडन के सवालों पर उन्होंने लिखित उत्तर देते हुए जानकारी उपलब्ध कराएं।

रेलवे की ओर से खाली भरे पदों का दिया गया ब्योरो

रेल मंत्री ने लोकसभा में सवालों का जवाब देती हुई काकी रेलवे में कर्मचारियों की भारी कमी का हमें पता चला है इसी के साथ ही लोकसभा सदस्यों ने रेलमंत्री रेलवे में खाली पड़े पदों के बारे में पूछा इसे लिखित में जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई 2023 को रेलवे ने गैजेट संवर्ग के लागभाग 2,680 पद एवं वही नॉन गैजट्स स्वर्ग के 2,61, 233 पदों को भरा जाएगा।

खाली पदों को लगातार भरा जा रहा है

रेल मंत्री सांसद ने जवाब देते हुए कहा भारतीय रेलवे के खाली पदों को लगातार भरा जा रहा है एक सतत प्रक्रिया चालू है कंप्यूटर अधिकारी परीक्षा के माध्यम से कुल 1,39,050 उम्मीदवारों को चयन किया गया है हालांकि 1 अप्रैल से 30 जून तक 2023 के बीच ग्रुप सी के 1,36,773 पदों को भरा जाएगा।

Related Articles

Back to top button