शिक्षा/नौकरी

100 किलोग्राम वजन को लेकर उड़ सकता है यह ड्रोन, भारतीय स्टार्टअप ने किया इसे तैयार

भारत में पहली बार इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन तैयार कर लिया है, इस ड्रोन को पुणे में स्थित भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। इस ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है। ये 100 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है। वही यह ड्रोन 25 से 30 किलोमीटर की दूरी को मात्र 30 मिनट में तय कर सकता है।

इस ड्रोन का प्रदर्शन जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया था, यहां उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कोफाउंडर बब्बर ने बताया कि ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है। इसमें एक पैराशूट भी मौजूद है, जो खराबी या इमरजेंसी के दौरान अपने आप खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा।

यह ड्रोन जल्द ही भारतीय वायु सेना और नौसेना को सौंपा जाएगा, इससे देश की निगरानी और सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है। इसके अलावा इसका उपयोग राहत और मेडिकल इमरजेंसी में भी किया जा सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल एयर एंबुलेंस और दूर के इलाकों में सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए भी किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में 2016 में दुनिया का पहला इंसान को लेकर उड़ने वाला ड्रोन ‘The Ehang184’ तैयार किया था। एक छोटा पर्सनल हेलिकॉप्टर है। ये ड्रोन भी 100 किलोग्राम तक का वजन लेकर आसानी से उड़ान भर सकता है।

Related Articles

Back to top button