शिक्षा/नौकरी

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, लाखों युवाओं के लिए बड़ी अपडेट

CM Shivraj Announcement for MP Youths : मध्य प्रदेश के सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल हाल ही में पूरे राज्य में कई विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित करी गई है. साथ ही बहुत जल्द एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. जिसके लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि एमपीपीएससी एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करने वाली है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है. दरअसल, इस घोषणा के तहत बैकलॉग के विभिन्न पदों को भरा जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मध्य प्रदेश में 114000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी की गई इसके तहत बैकलॉग के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. साथ ही अन्य जानकारी देते हुए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के खाली पद की भर्ती प्रक्रिया के लिए वित्तीय वर्ष 2022 में 160 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. बचे हुए खाली शेष पदों की भर्ती 2023-24 में पूर्ण की जाएगी. हाल ही में 19 बैकलॉग पदों में से बैगा, भारिया, सहरिया और अनुसूचित जनजाति के सीधे आवेदन के आधार पर एक पद पर स्टाफ नर्स की भर्ती की गई है. साथ ही मुख्य मंत्री शिवराज द्वारा कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 5 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि 120 अन्य पदों पर कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रिजल्ट आने पर जल्द से जल्द भर्ती की जायेगी. बैकलॉग के कोई भी पद रिक्त नहीं रहने वाले है.
इससे पूर्व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दो दशकों में केवल अति बहुत जरूरी पदों पर ही नियुक्ति की गई है. जिसकी वजह से अधिकतर विभागों में कर्मचारी का अकाल पड़ा हुआ है. वही दूसरी और महत्वपूर्ण कामों के लिए भी सरकार को ठेके के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती करनी पड़ेगी. वही एकत्रित हुए आंकड़े की बात की जाए तो कुल नियमित 587600 के कर्मचारियों में से आयु 18 से 21 वर्ष के कर्मचारियों की संख्या लगभग 1560 है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में सरकारी काम काज भी वृद्ध कर्मचारियों को करना पड़ रहा है.
दरअसल, एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार राज्य सरकार के स्थानीय निकाय में जहां एक ओर कभी सवा लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. बता दें कि पिछले 5 सालों मे कम से कम 1,20,000 की कमी पड़ गई है. जिसके कारण से इस विभाग के कर्मचारियों की संख्या लगभग 5557 बच गई है. एक तरफ एमपी सरकार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति पर कोई इंटरेस्ट नहीं लिया जा रहा है. बता दें की 15 हजार से ज्यादा केसेज रुके हुए है बल्कि 56 साल से ज्यादा उम्र वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग एक लाख से ज्यादा हो गई है.
बात करे अगर महिला कर्मचारियों की तो मध्यप्रदेश में कुल शासकीय कर्मचारियों की संख्या में महिला कर्मचारियों का प्रतिशत 27.00 % है. वही दूसरी ओर सर्वाधिक महिलाओं का प्रतिशत द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी श्रेणी में है जबकि चतुर्थ श्रेणी में सबसे कम महिला 19.6% काम करती है. अब नियमित कर्मचारियों की बात की जाए तो स्कूल शिक्षा में 2,14,000 से अधिक कर्मचारी काम करते है जबकि गृह विभाग में 95,000, आदिम जाति में 47,000, स्वास्थ्य विभाग में 26,000, राजस्व विभाग में 19000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा कर्मचारी भोपाल में 21086 हैं. वही सबसे कम कर्मचारियों की संख्या निवाड़ी जिले में है मौजूद हैं.
दरअसल, विभाग द्वारा कर्मचारियों का अभाव देखते हुए फिर से रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया की जायेगी. बता दे कि माह अगस्त 2022 से 100000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं जल्दी शिक्षक, पुलिस सहित तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के पदों को भरे जाने की प्रक्रिया भी जारी है. इसके अतिरिक्त एमपीपीएससी और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button