एग्जाम न्यूज़शिक्षा/नौकरी

JEE main result download link :NTA ने जनवरी के रिजल्ट की लिंक सक्रिय कर दी है

शिक्षा न्यूज : JEE main result January 2023: इस बार दो चरणों में NTA राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा आयोजित की जा रही इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी के पहले सत्र के परिणाम के ऐलान कर दिए गए है। एनटीए द्वारा जनवरी सेशन के लिए NTA जेइई मेन परिणाम 2023 की ऐलान जैसे की आशा है को सोमवार या मंगलवार की रात तक आ जाएंगे। इसके साथ साथ NTA ने जेईई मेन जनवरी के परिणाम को देखने के लिए लिंक को भी सक्रिय कर दिया है। ऐसे में जो भी भी उम्मीदवार NTA द्वारा आयोजित 24 जनवरी से 1 फरबरी 2023 के बीच अलग अलग तारीखों में हुए आयोजित पहले सत्र की परीक्षाओं में शामिल हुए विद्यार्थी अपना परिणाम ऑनलाइन मोड में देख सकते है।

NTA JEE Main Result 2023: फाइनल आंसर की के बाद ही जारी किए गए परिणाम
NTA ने जेईई मेन जनवरी 2023 परिणाम के ऐलान से पहले रविवार 5 फरवरी को फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए गए थे। 2 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की को भी जारी कर दिया गया है।

NTA JEE main result 2023 : अच्छे परिणाम के लिए आज से करे अप्रैल में होने वाले दूसरे सेशन के लिए आवेदन

जनवरी सेशन की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यदि अपने जेईई मेन में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाती है तो वे उम्मीदवार अप्रैल महीने में आयोजित होने वाले दूसरे सेशन की परीक्षाओं में शामिल हो सकते है। अप्रैल में होने जा रहे जेईई मेन 2023 के लिए उम्मीदवार को फिर से आवदेन कर सकते है। आज NTA द्वारा दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button