लाइफस्टाइलशिक्षा/नौकरी

सर्दियों में इन देसी तरीकों से चमकेगी त्वचा, लौटेगा स्किन का मॉइस्चर, दूर हो जायेगी ड्राईनेस

Dry Skin Remedies: ठंड के दिनों में त्वचा रूखी और खुस्क हो जाती है। सर्दियों में अक्सर ही त्वचा ड्राई होकर फटने लगती है। भले ही कितने ही क्रीम या बॉडी लोशन लगायें लेकिन सर्दियों के मौसम में त्वया को मॉइस्चराइज रख पाना बहुत ही मुश्किल होता है। सर्द हवाओंं के चलते सर्दियों मेें लोशन भी गालों को ड्राई होने से नहीं बचा पाता है। बता दें कि डिहाईड्रेशन के कारण भी स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन कुछ आसान से देसी नुस्खे की मदद से स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज बनाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं ये घरेलू नुस्खे-

केले से बना फेसपैक
स्किन की हेल्थ के लिए केला बहुत ही फायदेमं है। चेहरे पर केले से बना फेसपैक लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लें और फिर इससे चेहरे पर मसाज करें। कुछ देर तक चेहरे में फेसमास्क की तरह लगा रहने दें फिर चेहरे को पानी से धो लें। यह फेसपैक त्वचा को नरिश कर देगा और ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।

दूध की मलाई में तिल का तेल
वैसे तो दूध की मलाई सबसे बेहतर मॉइस्चराइजर का काम करती है। यदि दूध की मलाई में तिल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगायें तो यह बहुत फायदेमंद होता है। मलाई के साथ तिल के तेल में मिलाकर रात सोने से पहले लगा लें और फिर सुबह उठकर चेहरे को धोएं। कुछ दिनों तक ऐसे ही लगातार करने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा और स्किन चमकने लगेगी।

शहद से दूर होती है ड्राइनेस
स्किन की ड्राईनेस शहद भी बहुत अच्छी तरह से दूर कर देती है। त्वचा पर शहद को लगाने से स्किन मॉइस्चराइज हो जाती है। त्वचा का फटना भी रुक जाता है। इसके लिए चेहरे पर शहद को अच्छी तरह से लगाएं और फिर 10-15 मिनट बाद इसे गर्म पानी से साफ कर लें। आप देखेंगे कि स्किन मॉइस्चराइज हो जाएगी।

बादाम का तेल
बादाम का तेल स्किन को नरिश करने के लिए बेहतर उपाय है। स्किन ड्राईनेस की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करना अच्छा होता है। यदि ऑलिव ऑयल में शहद मिलाकर मसाज करे तो और भी फायदेमंद होगा।

Related Articles

Back to top button