लाइफस्टाइल

रक्षाबंधन में दूर करिए भद्रा की उलझन, इस मुहूर्त में राखी बांधना होगा सर्वोत्तम

रक्षाबंधन में राखी बांधने को लेकर शुभ मुर्हूत और भद्रा काल की उलझन हर साल की तरह इस बार भी है। लेकिन इस वर्ष भद्रा काल का समय ऐसा है कि राखी बांधने के लिए समय ही नहीं मिल पा रहा है। तो अपनी उलझन को दूर करिए हम बता रहे हैं, आपको राखी बांधने का उचित समय। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 11 अगस्त को राखी बांधने के लिए कई अबूझ मुहूर्त हैं। जिसमें सुबह 11.37 से लेकर दोपहर 12.29 तक अभिजीत मुहूर्त, इसके बाद दोपहर में 2.14 से 3.07 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। रक्षाबंधन के दिन प्रदोष काल में 8.52 से 9.14 तक रहेगा। रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी रहेगा, जिसका समय शाम को 5.17 से शुरू होगा। भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।

12 अगस्त को भी बांध सकते हैं राखी
हिन्दू पंचांग के अनुसार, 11 अगस्त को सावन पूर्णिमा तिथि रात 10.39 बजे से शुरू होगी जो 12 अगस्त की सुबह 7.05 बजे तक रहेगी। वहीं 11 अगस्त को भद्रा काल सुबह से रात 08.51 तक रहेगा। इसलिए भाइयों को राखी भद्रा काल में नहीं बांधी जा सकती है। चुंकि पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त को सुबह 07.05 बजे तक रहेगी। इस समय भद्रा भी नहीं है इसलिए 12 अगस्त को सुबह 7.15 बजे तक राखी बांधी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button