लाइफस्टाइल

डेट पर जाने से पहले आपको पता होनी चाहिए ये खास बातें, पहली ही डेट के बाद शुरू हो जाएगा मुलाकातों का सिलसिला

डेट पर जाने से पहले आपको पता होनी चाहिए ये खास बातें, पहली ही डेट के बाद शुरू हो जाएगा मुलाकातों का सिलसिला

हर इंसान के जीवन में अपने पार्टनर के साथ पहली डेट काफी मायने रखती है। पहली डेट का एक्सितमेंट हद से जायदा होता है। इस को लेजर इंसान तरह तरह के सपने देखता है। पहले डेट की खुशी शब्दों मे बया नहीं होती। वही कुछ लोग पहली डेट को लेकर थोड़े टेंशन में भी रहते है। अपने लुक अपनी आउटफिर को लेकर या फिर अपने आत्मविश्वास को लेकर काफी लोग चिंता करते है। क्योंकि हर कोई चाहता है की पहली डेट अच्छी और यादगार रहे और किस तरह की कोई गलती उनसे न हो। अगर अप भी अपनी पहली डेट पर जाने का प्लान बना रहे है। तो आज हम आपकी लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिसे अपना के आप अपनी डेट को यादगार बना सकते है।

कंफर्ट का रखे ध्यान

अपने पार्टनर के साथ पहले डेट पर जाते वक्त ऐसे जगह चुने जहा हो खुद को कंफर्ट मेहसूस करे। उन्हें ऐसे जगह न ले जाएं जहां वो जाना नहीं चाहते। अगर कुछ खा पी रहें है तो उनकी पसन्द ना पसन्द का ध्यान रखें। अपनी पसंदी चीजों के लिए उन्हें फोर्स न करे।

प्यारा से पहले दोस्ती

आप जिसे पसंद करते है और वह आपके दोस्त है तो दोस्ती का पुरा ख्याल रखें। प्यार के चक्कर में दोस्ती को ख़तम न करे। अगर आपका पार्टनर लाल गुलाम लेना नहीं चाहता तो उसे पीला गुलाम देकर अपनी दोस्ती उसके साथ बरकरार रखें। अगर वो वह आपका लाल गुलाब अपने पास रख लेते है तो अप उन्हें प्यार के लिए प्रपोज कर सकते है।

पहली डेट को बनाए स्पेशल

अप अपने पार्टनर को डेट पर प्रपोज करने का मन बना रहे है। तो उसे कुछ स्पेशल और रोमांटिक तरीके अपनाएं ताकि वो मना ना कर सकें. हालांकि अगर आपका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं होता है तब भी अपने व्यवहार में बदलाव न लाएं. उन्हें बार-बार मनाने या बहस न करें. अपने पार्टनर को सोचने का थोड़ा वक्त दें।

घबराहट से बचे

पहले डेट पर जा रहे है तो पुरे आत्मविश्वास के साथ जाए। किसी तरह की घबराहट से बचे। पार्टनर से बहुत ज्यादा या इधर-उधर की बातें न करें. उनकी बातों को सुनें और समझें. हड़बड़ी करने के बजाय आराम से अपनी भावनाएं व्यक्त करें।

Related Articles

Back to top button