लाइफस्टाइल

YouTube में बच्चों के एडल्ट कंटेंट देखने का सता रहा है डर तो अपनाइए ये आसन से ट्रिक और बनाइये किड्स फ्रेंडली

वर्तमान में यूट्यब काफी पॉपुलर है। हर उम्र के लोग इसे देखते मिल जाएंगे। YouTube में जानकारियों का भंडर है। यहां पर हर सब्जेक्ट के बारे में कंटेंट उपलब्ध हैं। लेकिन समस्या इस बात की है कि बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी आसानी से मोबाइल पर YouTube वीडियो देख सकते हैं। जिसके चलते पैरेंट्स को इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं बच्चे कोई आपत्तिजन या एडल्ट वीडियो न देखने लगें। क्यों कि YouTube में इस तरह के वीडियो शो होते रहते हैं। जिन्हें देखने के लिए बस एक टच करने की जरूरत हैं। यही डर रहता है पैरेंट्स को कि अनजाने में वीडियो को टच कर दिया और देखने लगे तो बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आप को ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसे यूज करके पैरेंट्स टेंशन फ्री होकर बच्चों को मोबाइल दे सकेंगे। इस ट्रिक को यूज करने के बाद यूट्यूब किड्स फ्रेंडली हो जाएगा और इसमें से एडल्ट कंटेंट ब्लॉक हो जाएगा। जो आइए जानते हैं वो सिंपल स्टेप्स…

डेस्कटॉप पर YouTube Restricted Mode को ऑन/ऑफ कैसे करें

  • सबसे पहले वेब ब्राउजर पर YouTube.com खोलें।
  • उसके बाद ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • फिर प्रोफाइल मेनू से, “Restricted Mode” पर क्लिक करें।
  • “Active Restricted Mode” ऑप्शन के लिए टॉगल को ऑन करें।

ऐसे करने से आपके डेस्कटॉप के वेब ब्राउजर के लिए Restricted Mode एक्टिवेट हो जाएगा और यूट्यूब किड्स फ्रेंडली हो जाएगा।

मोबाइल पर YouTube Restricted Mode कैसे ऑन करें

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप खोलें।
  • उसके बाद यूट्यूब सेटिंग्स में जनरल मेनू पर जाएं।
  • फिर Restricted Mode ऑप्शन पर जाएं।
  • “Activate Restricted Mode” के लिए टॉगल को ऑन करें।

ऐसे करने से आपके मोबाइल में Restricted Mode एक्टिवेट हो जाएगा और यूट्यूब किड्स फ्रेंडली हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button