रिलेशनशिपलाइफस्टाइल

बरात के आने से पहले ही प्रेमी संग फरार दुल्हन, परिजनों ने मिर्जापुर थाने में दी सूचना

वाराणसी: शादी का फैसला हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन क्या हो अगर आपको यह फैसला लेने ही नहीं दिया जाए और आपके बिना मर्जी के किसी अनजान इंसान के साथ आपको पूरी जिंदगी के लिए बांध दिया जाए. कई बार यह भी होता है कि आप किसी और को पसंद करते हैं लेकिन घरवालों की हां ना होने के कारण आपको भागने का फैसला लेना पड़ता है ऐसी ही एक खबर वाराणसी से आई है जिसमें परिजन एक युवती की शादी जबरदस्ती कर रहे थे. धूमधाम से तैयारी चल रही थी, लेकिन बारात आने से पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

पूरा मामला वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है. एक गांव में बीती रात को बारात आने से पहले ही हल्दी व मेहंदी रस्म अदायगी के बाद दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. फरार दुल्हन की बुधवार यानि आज ही क्षेत्र स्थित एक लॉन में बारात आनी थी. लेकिन बुधवार की सुबह ही दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग निकले. सुबह जब फरार दुल्हन को घर पर मौजूद रिश्तेदार-नातेदार व परिजन तलाशना शुरू किया तो पता चला कि बारात आने से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. परिजनों ने फरार दुल्हन के मोबाइल पर जब बात करना चाहा तो मोबाइल बंद बताने लगा. परिजनों बुधवार की सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंच इसकी लिखित सूचना दी.
मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बारात आने से पहले ही एक प्रेमिका गांव में साइबर कैफे चलाने वाले एक प्रेमी युवक के साथ फुर्र हो गई. फरार दुल्हन की आज बुधवार को वाराणसी शहर से बारात आने वाली थी. रात को बड़े धूमधाम से फरार दुल्हन की हल्दी व मेहंदी रस्म भी पूरी हुई. परिजन बारातियों का स्वागत करने के लिए क्षेत्र के लॉन में व्यवस्था करते रहे. इधर घर पर महिलाएं ढोल नगाड़े के साथ मंगल गीत गाती रही. वहीं, प्रेमिका दुल्हन बनने से पहले ही गांव के एक साइबर कैफे चलाने वाले एक प्रेमी के साथ हल्दी और मेहंदी रचाने के बाद फरार हो गई.

Related Articles

Back to top button