Viralलाइफस्टाइल

लूट लिए 6 बैंक से 2100 करोड़ रुपए, पढ़िए इस अमेरिका के इस महाठग की कहानी

Biggest frauder: पोंजी मात्र एक धोखेबाज था इस ठगी को करने के लिए उसने काफी परिश्रम किया था। कई तरह की नौकरियां में काम किया। कभी इस देश में घूमता तो कभी दूसरे देशों में घूमता किंतु आखिर वक्त ने से चावर्क की याद आ ही गई। पोंजी उधार लेकर मजे कर रहा था किंतु जब लोगों ने उसे उधार देना ही बंद कर दिया तब पोंजी ने एक ऐसी स्कीम खोजी जिसने उसका नाम सदा के लिए अमर कर दिया। इटली से नाता रखने वाला पोंजी को इस योजना ने अमेरिकी वासियों का नायक बना दिया। उसे फाइनेंस की दुनिया का नायक करार कर दिया गया किंतु यह सिर्फ तब तक ही रह गया जब तक की उसका भेद न खुल गया हो। इसके बावजूद भी पूंजी को दुनिया ने गुरु मानकर विश्व के सभी ठाकुरों ने पूंजी का आइडिया दुबारा रिसाइकल किया पकड़े गए किंतु रुके नहीं पवन जी के चेले चपाटे उसके विरासत को आगे बढ़ाते रहें और अब भी बढ़ा रहे हैं।

आखिरकार कौन था पोंजी
क्या थी उसकी योजना
और कैसे बना वो ठगों का सबसे बड़ा गुरु

Related Articles

Back to top button