भोपालमध्य प्रदेश

सच साबित हुई दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बात, 9 घंटे झांसी में रोका गया MP का ऑक्सीजन टैंकर

विंध्य भास्कर/ डेक्स रिपोर्टर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान कहा था कि ऑक्सीजन टैंकर को कहीं नहीं रोका जाएगा। लेकिन उधर उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश का ऑक्सीजन टैंकर ही रोक दिया, जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की तब जाकर कहीं टैंकर छोड़ा गया, इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले झांसी कलेक्टर और फिर उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से भी बात की लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री की बात नहीं मानी तब मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की तब कहीं जाकर टैंकर छोड़ा गया।

यह पूरा मामला झांसी का है। ऑक्सीजन संकट के बीच उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से झांसी में मध्य प्रदेश के एक 16 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन टैंकर को रविवार को रोक लिया। करीब 9 घंटे की जद्दोजहद के बाद और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दखल के बाद देर शाम छोड़ा गया। टैंकर को बोकारो (झारखंड) से रवाना होने के बाद यूपी में फतेहपुर के पास नेशनल हाईवे नंबर एक पर रोक लिया गया था। यह जानकारी मध्यप्रदेश को मिली लेकिन कुछ घंटे तक जब टैंकर नहीं छूटा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले झांसी के कलेक्टर और फिर उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अपर सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से बात की। अवस्थी ने आना-कानी करने के साथ ही मध्यप्रदेश से कागज मांग लिए कि यह टैंकर (यूपी 78 बीटी 5404) उसका है जो रिमझिम इस्पात लिमिटेड के नाम है। शिवराज इस पर नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से भरी लाइनें फटकार दिया। इसके बाद भी अवस्थी ने टैंकर नहीं छोड़ा तो शिवराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया। योगी की व्यस्तता के कारण बात नहीं हुई तो उन्होंने मैसेज के साथ पत्र भी लिख दिया।


Related Articles

Back to top button