भोपालमध्य प्रदेश

पूर्व CM कमलनाथ ने की मांग “कालाबाजारी के सभी मामलों…. उच्चस्तरीय जांच की घोषणा हो”

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: रेमेडेसिविर इंजेक्शन में मंत्री गान सिलावट के ड्रायवर का नाम इस आने के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नकली कमलनाथ ने सामने प्रदेश में चल रहे इंजेक्शन के कालाबाजारी को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा , आ मध्यप्रदेश में इस कोरोना महामारी 14 में एक तरफ जीवन रक्षक दवाइयों , के इंजेक्शनों , उपकरणो के अभाव में हो कई लोगों की जाने जा रही है । इसके लिये लोग आज भी दर – दर भटक रहे है , वही दूसरी तरफ आपदा की इस घड़ी में प्रदेश भर में भाजपा व उसके नेताओं से जुड़े हुए लोगों के नाम निरंतर इसकी कालाबाजारी में नकली इंजेक्शन सप्लाई में प्रतिदिन ने सामने आ रहे हैं ।

नाथ ने कहा कि चल मैं सरकार से मांग करता हूं कि इन कालाबाजारी के सभी मामलों की व इसमें सामने आये रसूखदार , सत्ताधारी जिम्मेदार लोगों की संलिप्तता की उच्चस्तरीय जांच की घोषणा हो । इन मिलावटी नरपिशाचो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , इन्हें बख्शा नहीं जावे ।

ये खबरे भी-









जब कोरोना संक्रमण से लड़ने तैयारी करनी थी तब रीवा जिले के CHC अस्पतालों में कायाकल्प के नाम पर हो रहे थे घोटाले

Related Articles

Back to top button