भोपालमध्य प्रदेश

रीवा समेत कई संभागों में अगले 24 घंटो में तेज़ आंधी-बारिश का अलर्ट – MP News

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के 10 संभागों के जिलों में रहने वाले नागरिकों को चेतावनी जारी की गई है। बताया गया है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है और बारिश भी हो सकती है। अतः अगले 24 घंटे तक अपने बचाव को प्राथमिकता दें।

मध्य प्रदेश मौसम की रिपोर्ट

आपको बता दे की पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर सम्भागों के जिलों में कुछ स्थानों पर ग्वालियर, भोपाल एवं शहडोल सम्भागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई तथा शेष सम्मागों के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

मध्य प्रदेश के 10 संभागों में तेज आंधी चेतावनी

मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के कुछ जिलों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उपरोक्त सभी संभागों के नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। यदि घर से बाहर निकले तो संभावित आंधी से अपनी रक्षा सुरक्षित करते हुए निकले।

खबरे भी-
















Related Articles

Back to top button