भोपालमध्य प्रदेश

मप्र बीजेपी सरकार ने शुरू की अंकुर योजना, जाने क्या है इसमें ख़ास

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अब राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना बना रही है, जिसके लिए सरकार ने अंकुर योजना की शुरुआत की है। दरअसल आपको बता दें कि इस योजना के तहत जो लोग भी वृक्षारोपण के इस अभियान में हिस्सा लेंगे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड भी दिया जाएगा। इस योजना का ऐलान शनिवार को हुआ है।

क्या है योजना का मुख्या उदेस्य

आपको बता दे की प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश में हालात काफी गंभीर हो गए थे. राज्य में ऑक्सीजन की कमी की काफी खबरें आईं थी, इस दौरान कई मरीजों की मौत भी ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई। ऐसे में सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही वृक्षारोपण करने की योजना भी शुरू की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं. कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता. इस मानसून वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है. सीएम शिवराज ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने की अपील की।

ये खबरे भी-







Related Articles

Back to top button