भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता आशीष तिवारी बोले “प्रशासन की लापरवाही के कारण उपार्जन केंद्रों में जूझ रहा किसान”

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की है कि सरकारी समितियों में अविलंब बोरी की व्यवस्था की जाए क्योंकि मौसम खराब है और कोरोना वायरस का भीषण प्रकोप भी किसानों को डरा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों की समस्या सुनने के बजाय अपनी मदमस्त चाल में व्यस्त है पिछले कई दिनों से किसान भूखे प्यासे खरीदी केंद्रों में पड़े हैं और उनकी फसल भी बारिश के कारण भीग गई मैसेज आने के बाद भी उनकी फसलों की सही तरीके से तौलाई नहीं हो रही है कुछ किसानों की तो आधी फसल तौल गई है और कुछ फसल तौलना बाकी है तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि जिन किसानों की प्रशासन एवं समिति की लापरवाही के कारण फसल खरीदी की तारीख खत्म हो गई है उनकी तारीख बढ़ाई जाए एवं किसानों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाए।

Related Articles

Back to top button