भोपालमध्य प्रदेश

MP में हो सकता है लॉकडाउन पर आज बड़ा ऐलान, कई जिलों को मिल सकती है छूट

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीरे-धीरे काम होती हुई नजर आ रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 मई को बताया था की प्रदेश के शहरो में 17 मई से धीरे-धीरे कर छूट दी जाएगी। लेकिन इस पर भी उन्होंने एक शर्त रखी है, छूट उन्ही को दी जायगी जिनका पॉजिटिव रेट 5 प्रतिसत से काम है। दरअसल आपको बता दे की CM शिवराज आज शाम 7 बजे प्रदेश को सम्बोधित करेंगे जहाँ उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है की कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे।

ट्वीट में बताया गया है की “प्रदेश में #COVID19 के प्रबंधन पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस संदेश का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टी वी, आधिकारिक सोशल मीडिया, निजी एफ एम और आकाशवाणी के चैनल्स पर किया जाएगा।”

pic.twitter.com/d9XnTCIM0O— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh)
May 14, 2021


क्या है पॉजिटिव रेट

  • इंदौर : 17 फीसदी
  • भोपाल : 22 फीसदी
  • ग्वालियर : 23 फीसदी
  • जबलपुर : 18 फीसदी
  • सीधी : 27 फीसदी
  • दतिया : 26 फीसदी
  • रतलाम : 26 फीसदी
  • दमोह : 26 फीसदी

5 फीसद से कम

  • छिंदवाड़ा : 4 फीसदी
  • भिंड : 4 फीसदी
  • बुरहानपुर : 4 फीसदी
  • खंडवा : 5 फीसदी
  • गुना समेत कई अन्य जिले शामिल है।

Related Articles

Back to top button