मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव, जानिए डिटेल्स

अग्निवीर में भर्ती की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर. इसके चयन प्रक्रिया में इस बार कुछ नए बदलाव किए गए हैं. नए चयन प्रक्रिया में बदलाव के तहत जो कैंडिडेट इसमें भर्ती सोने की इच्छा रख रहे हैं उन्हें ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन, सीईई पास करना होगा. आपको बता दें कि अग्निवीर की पूर्व चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना और मेडिकल टेस्ट किया जाता था तथा सबसे आखिर में अभ्यर्थियों को सीईई के लिए क्वालिफाई करना था. परंतु अब इसने बदलाव के तहत उम्मीदवारों को पहले आनलाइन सीईई परीक्षा क्वालिफाई करना अनिवार्य है. इसके बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिसके लिए इंडियन आर्मी द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

इंडियन आर्मी द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर भर्ती में अब अभ्यर्थियों को 2023 से नई प्रक्रिया से गुजरना होगा. अब अग्निवीर भर्ती के लिए पहली आनलाइन सीईई परीक्षा अप्रैल माह में होने जा रही है. यह परीक्षा 200 स्थानों पर आयोजित की जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए आवेदन फरवरी के मध्य से शुरू होंगे.

अग्निवीर भर्ती में इंडियन आर्मी द्वारा बदलाव किए जाने के बाद अब अभ्यर्थियों को पहले सीईई परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी. जिसके लिए पहले आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया फरवरी माह में ही प्रारंभ होगी, जो एक महीने तक चलेगी जिसमें अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फार्म भर सकेंगे. सीईई परीक्षा की तैयारी के लिए यहां माक टेस्ट भी उपलब्ध कराए जाते हैं. आफिशियल वेबसाइट में वह माक टेस्ट देकर अपनी तैयारी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button