मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

Teacher Recruitment 2023: एमपी के नए चयनित शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर! जाने पूरी डिटेल

MP Teacher Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश के बेरोजगार उम्मीदवार जो शिक्षक बनने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. दरअसल संडे को मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11885 प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षक कैंडीडेट्स की भर्ती के निर्देश जारी किए गए हैं. इस जारी किए गए निर्देश के तहत नए चयन किए गए शिक्षकों को 9 अप्रैल 2023 तक अपने आवंटित जिले में अपने पद ग्रहण करने होंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा द्वारा बताया गया कि 30 मार्च 2023 को जारी किए गए अधिकृत निर्देशों के तहत चयन किए गए नवीन शिक्षकों को 9 अप्रैल 2023 तक अपने आवंटित जिले में अपने पद ग्रहण करने होंगे. बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के निर्देश संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के अधिकृत निर्देश और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के भर्ती होने के निर्देश 30 मार्च 2023 को जारी कर दिए गए है.
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परामर्श की कार्यवाही की जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 29 सितंबर 2022 तारीख को अधिसूचना जारी कर दी गई थी.
अधिसूचना के क्रमबद्ध में कार्यवाही के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं 3133 माध्यमिक शिक्षक के निर्देश जारी किए गए हैं. दरअसल, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु 19 अक्टूबर 2022 को अधिसूचना जारी कर दी गई थी. इसके तहत दिए गए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7004 प्राथमिक शिक्षकों के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इस तरीके से कुल 11,885 उम्मीदवारों की भर्ती के निर्देश जारी किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाईन पोर्टल एवं एजुकेशन पोर्टल पर विजिट करें.

Related Articles

Back to top button