इंदौरमध्य प्रदेश

कोरोना का असर! रेलवे ने निरस्त की 26 ट्रेन, पढ़े खबर

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: रेलवे ने कोरोना काल में कई यात्री ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या का हवाला देकर एक मई से आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है । इनमें दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें शामिल हैं । बताया गया कि ऐसे में जिन्होंने टिकट करा लिया था , उनको रिफड की तैयारी भी रेलवे ने शुरू कर दी गई है । रेलवे के इस आदेश से रतलाम मंडल में 26 यात्री ट्रेनों पर असर हुआ है , ये सभी निरस्त कर दी गई है । रतलाम मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने बताया कि , जिनके टिकट आरक्षित थे उनके राशि रिफंड शुरू कर दिया है । निरस्त ट्रेन में इंदौर सहित उदयपुर , जयपुर , मुम्बई चलने वाली ट्रेन शामिल है।

इन ट्रेन को किया निरस्त …

  • मन्दसौर कोटा व कोटा मन्दसौर ट्रेन ।
  • मुम्बई दिल्ली व दिल्ली मुम्बई दुरतो एक्सप्रेस ।
  • मुम्बई अमृतसर व अमृतसर मुम्बई क्लोन ट्रेन ।
  • इंदौर मुम्बई व मुम्बई इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस ।
  • मुम्बई जयपुर व जयपुर मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस ।
  • महू रतलाम व रतलाम – महू डेमू ट्रेन ।
  • रतलाम भीलवाड़ा व भीलवाड़ा रतलाम डेमू ट्रेन।
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला इंदौर व इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला टेन ।
  • इंदौर बीकानेर व बीकानेर – इंदौर एक्सप्रेस ।
  • इंदौर गांधीनगर व गांधीनगर एक्सप्रेस ।
  • इंदौर उदयपुर व उदयपुर – इंदौर एक्सप्रेस ।
  • इंदौर मुम्बई सेंट्रल अवतिका और मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस।

Related Articles

Back to top button