इंदौरमध्य प्रदेश

जीवटता की मिसाल! 98 साल की महिला ने किया कोरोना को परास्त, केवल 9 दिन में नेगेटिव

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर- मध्य प्रदेश इंदौर: अगर कोरोना हो भी जाए तो घबराने की जरुरत नहीं है। सकारात्मक नजरिया बनाए रखें और खुद को आइसोलेट कर लें। दवाएं समय से लें तो कोरोना को घर पर रहकर भी हराया जा सकता है। यह साबित कर दिया है इंदौर की 98 साल की कलावती मिश्रा।

इंदौर के साउथ राज मोहल्ला में रहने वाले मिश्रा परिवार की मुखिया है कलावती मिश्रा। जीवटता की मिसाल 98 साल की वे ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले की चहेती हैं। कोरोना ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया था, परिजनों ने जांच करवाई तो जीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिजनों का कहना है कि रिपोर्ट भले पॉजिटिव आई थी मगर जीजी का मिजाज तो हमेशा से पॉजिटिव रहा।

उन्होंने अस्पताल जाने से साफ इनकार कर दिया और डॉक्टर की सलाह से निर्धारित सभी दवाइयां समय पर खाती रही। घर के एक कमरे में आइसोलेट होकर हिम्मत के साथ उन्होंने कोरोना से जंग लड़ी। उनके पुत्र प्रेमकांत मिश्रा ने सारी सुविधाएं जुटाईं। उनकी जीवटता से कोराना परास्त हुआ। नौ दिन में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई।



Related Articles

Back to top button