इंदौरमध्य प्रदेश

रीवा के कार्तिकेय इंदौर सुपर स्पेशलिटी में कोरोना मरीजों की कर रहे सेवा


विंध्य भास्कर/ डेक्स रिपोर्टर। कोरोना संक्रमण काल में विंध्य क्षेत्र (
Vindhya region
) के प्रतिभाशाली डॉक्टर न केवल संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल एवं अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार दे रहे हैं , यहां तक कि इंदौर
(Indore)
जैसे अन्य बड़े शहरों में भी सेवायें दे रहे हैं और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं डॉ कार्तिकेय मिश्रा
(Dr. Karthikeya Mishra)
की जो रीवा निवासी हैं। वर्तमान में वह इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
(Indore Super Specialty)
में कोविड इयूटी
(Covid Duty)
के

रीवा के कार्तिकेय इंदौर सुपर स्पेशलिटी में कोरोना मरीजों की कर रहे सेवा

दौरान संक्रमित मरीजों को उपचार दे रहे हैं । इसके पहले वह भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज
(People’s Medical College) में सेवाये दे रहे थे। वह इंदौर के मेदांता अस्पताल
(Medanta Hospital) में भी तीन वर्ष तक अपनी सेवायें दे चुके हैं। दूरभाष पर हुई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि

रीवा के कार्तिकेय इंदौर सुपर स्पेशलिटी में कोरोना मरीजों की कर रहे सेवा

मुझे गर्व है कि रीवा की माटी में जन्मा अपने माता-पिता (Parents) और गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा के बदौलत यह अवसर मिला है कि मरीजों की सेवा (Patients service) कर रहा हूँ। यह बहुत पुनीत कार्य (Good work) है । संक्रमण के इस दौर में चुनौतीपूर्ण कार्य करने में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । झात हो कि डॉ. कार्तिकेय मिश्रा (Dr. Karthikeya Mishra) रीवा नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्रर अरुण मिश्रा (Deputy Commissioner Arun Mishra) के सुपुत्र (son) है।

Related Articles

Back to top button