जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित पांच यात्री ट्रेनों को किया निरस्त, जाने क्या है कारण


विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ दिन- प्रतिदिन कम होती जा रही है । सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया यात्रियों की कमी से जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित पांच यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकालीन निरस्त कर दिया गया है । इन रूट पर आने वाले यात्रियों की संख्या का दोबारा आकलन करने के बाद इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा । इससे पहले रीवा – हबीबगंज इंटरसिटी एवं विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त किया जा चुका है ।

इन ट्रेनों को निरस्त किया

  • गाड़ी संख्या 02061-02062 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 1 मई से अनिश्चित काल के लिए निरस्त किया गया है ।
  • गाड़ी संख्या 02152 एवं 02151 हबीबगंज पुणे स्पेशल ट्रेन को 2 मई से निरस्त किया गया है।
  • हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन गाड़ी संख्या 02152-02151 स्पेशल ट्रेन को भी 1 मई से निरस्त किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02160-021159 जबलपुर – नागपुर स्पेशल को एक मई से निरस्त रखा जाएगा ।
  • गाड़ी संख्या 02274 02273 जबलपुर चांदाफोर्ट स्पेशल ट्रेन को 4 मई से अनिश्चित काल के लिए निरस्त रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button