जबलपुरमध्य प्रदेश

जून में लॉकडाउन खत्म हो सकता है, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब – MP News

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत , रेमडेसिविर , ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सोमवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई की । हाईकोर्ट ने शासन को आदेश दिए थे कि संक्रमण की रोकथाम के लिए क्या किया जा रहा है , इस पर रिपोर्ट पेश की जाए । सोमवार को महाधिवक्ता पुरुषंद्र कौरव ने वर्चुअल सुनवाई के जरिए चीफ जस्टिस मो . रफीक , जस्टिस अतुल श्रीधरन की खंडपीठ के समक्ष जवाब दिया कि प्रदेश में संक्रमण के आंकड़े तेजी से गिरते जा रहे हैं । वहीं रिकवरी भी बढ़ गई है । संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले हो गए हैं । जून के पहले सप्ताह तक प्रदेश में लॉकडाउन हटाने की स्थिति आ जाएगी । अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पूरी तरह खत्म हो गई है । हम सरप्लस में आ गए हैं । कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन डिपॉजिट भी कर ली है । रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी भी अब नहीं है । हर अस्पताल के पास इसका पर्याप्त स्टॉक है । इंजेक्शन के लिए बाजारों में मरीजों के परिजन अब नहीं भटक रहे हैं । इंदौर के अधिवक्ता मनीष यादव सहित भोपाल , ग्वालियर , जबलपुर व कई शहरों से लोगों ने 15 से ज्यादा जनहित याचिकाएं दायर की थी । डिविजन बेंच ने एक दर्जन याचिकाओं को निर्देशों के साथ निराकृत भी कर दी । हाईकोर्ट गुरुवार या शुक्रवार को फिर सुनवाई कर सकती है ।

ये खबरे भी-

ये खबरे भी-



Related Articles

Back to top button