मध्य प्रदेश

लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की हुई वृद्धि, लिया गया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों को दिया है. एक बड़ा तोहफा तोहफे के तौर पर उन्होंने अपने 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है.साथ ही बता दें कि आदेश वित्त विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है तथा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38% हो जाएगा.तथा इसका लाभ राज्य के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है तथा यह नियम जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा.

दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया में चर्चा करते हुए कहा था कि वह जल्द ही राज्य के कर्मचारियों को 4प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ा कर देंगे.तथा 27 जनवरी 2023 को इस संबंध में फिर से आदेश जारी किए गए हैं कि इस वृद्धि के बाद राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान 38 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस परिवर्तन का लाभ लगभग 7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा.

बता दे कि वर्तमान में शासकीय सेवकों को अगस्त 2022 से सातवें वेतनमान में 34% की दर से महंगाई भत्ता दिया जाता था, लेकिन 4 फ़ीसदी वृद्धि के बाद अब सभी सरकारी कर्मचारियों को 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से दिए जाने का फैसला शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनुमान यह लगाया गया है.इस फैसले से राज्य सरकार पर हर वर्ष 1400 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.

Related Articles

Back to top button