मध्य प्रदेश

कांग्रेस की निति को अपना रही BJP, छत्तीसगढ़ के तर्ज़ पर मध्यप्रदेश में होगी शराब की होम डिलीवरी

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी के बाद अब मध्यप्रदेश में भी शराब की होम डिलीवरी का प्रस्ताव बन गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जब शराब की होम डिलीवरी शुरुआत की तो बड़ी आलोचनाये हुई परन्तु अब मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की निति को अपना रही है। दरअसल आपको बता दे की आबकारी विभाग ने शराब की होम डिलीवरी का प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा है और ये सेवा सबसे पहले प्रदेश 4 बड़े शहरो में शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है।

प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन की सुविधा देकर शराब बेचने का ख़ास तैयारी में जुटी है। प्रस्ताव में छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ही नए सिस्टम को लागू करने के लिए मोबाइल App बनाने का उल्लेख भी किया गया है. इसी के जरिए दुकान संचालक को ऑर्डर होगा. खरीदने वाले को मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड आदि पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापन करने के बाद ऐप पर रजिस्टर्ड किया जाएगा. 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. ऐप पर उपभोक्ता के निवास स्थान से पास की दुकानों में शराब के स्टॉक और दर की सूची प्रदर्शित होगी।

Related Articles

Back to top button