भोपालमध्य प्रदेशरीवा

Madhya Pradesh, Chhattisgarh New CM: सीएम का शपथ ग्रहण; MP में आज सुबह 8 बजे से लाल परेड ग्राउण्ड से जुड़े रास्ते रहेंगे बंद

समारोह में 20 हजार लोग होंगे शामिल, 6 हजार पुलिस जवान संभालेंगे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था

Vindhya Bhaskar Dax News: भोपाल लाल परेड ग्राउण्ड में बुधवार को होने वाले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के चलते पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। प्लान के मुताबिक, सुबह 8 से लाल परेड से जुड़े रास्तों पर आम ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में करीब 20 हजार लोगों के शामिल होने की लाल परेड ग्राउण्ड में व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से लेकर अतिथियों की सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 6 हजार पुलिस बल तैनात रहेगा।

पीएम, गृहमंत्री के आने से चाक-चौबंद सुरक्षा
शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के पुलिस अधिकारी भी भोपाल पहुंच चुके हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का स्थानीय पुलिस के साथ निरीक्षण भी किया।

यह रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे

लिली टाकीज चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड मैदान की और, पॉलिटेक्निक चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, बाणगंगा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की तरफ, मछली घर से खटलापुरा, पीएचक्यू व सब्बन चौराहा की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए पार्किंग

  • विधायक वीआईपी: वीआईपी विधायकों के वाहन सत्तकार द्वार तक जाएंगे। इनके वाहन जेल मुख्यालय में बनी पार्किंग में पार्क होंगे। अधिकारी: ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारी / अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी के वाहन एमवीएम कॉलेज मैदान में पार्क कर सकेंगे।
    कार्यकर्ता : ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर, उच्चैन की तरफ से आने वाले वाहन टीटी नगर दशहरा मैदान में वाहन पार्क करेंगे। सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतुल से होकर आने वाले कार्यकर्ता के वाहन शौर्य स्मारक रोड (ठण्डी सड़क) पर वाहन पार्क करेंगे। विदिशा, बैरसिया की तरफ से आने वाले वाहन सेन्ट्रल लॉयब्रेरी मैदान वाहन पार्क करेंगे।

इन रास्तों से करें आवागमन

  • रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी वाहन (दो पहिया, चार पहिया, लोक परिवहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए या प्रभात चौराहे से 80 फिट रोड अशोका गार्डन होकर रेल्वे स्टेशन हमीदिया रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  • भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (दो पहिया, चार पहिया, लोक परिवाहन) भारत टॉकीज से पुल बोगदा, बीएसएनएल तिराहा होते हुए बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
  • संगम तिराहा, भारत टॉकीज रेल्वे ओवर ब्रिज, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

आईपीका वन-टू-वन कार्यक्रम

  • समय: 10:55 से 11 बजे विंध्य कोठी से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए कार से मोहन यादव रवाना होंगे।
  • 11 बजे : पीएम नरेन्द्र मोदी वायुयान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 11:05 से 11:25: लालपरेड ग्राउण्ड में बने हैलीपैड पर पीएम का हेलीकाप्टर लैंड करेगा।
  • 11:30 बजे: पीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बने मंच पर आगमन, स्वागत|
  • 11:35: राष्ट्रगान 11: 40: सीएम का शपथ ग्रहण समारोह।
  • 11: 50: पीएम मोदी का राजभवन प्रस्थान (कार से)
  • 11:55 से 12:00 बजे सीएम का विंध्य कोठी आगमन।
  • 04:15 से 04:30 बजे: मंत्रालय आगमन ।
  • 04:30 बजे बैठक कैबिनेट ।

Related Articles

Back to top button