भोपालमध्य प्रदेशरीवा

पीएम मोदी की मौजूदगी में आज ‘मोहन की ताजपोशी’

राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे

Vindhya Bhaskar Dax News। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल के निर्वाचित नेता डॉ मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा भी शपथ लेंगे। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में बुधवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह प्रारम्भ होगा।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल भाजपा विधायक दल नेता चुने गए डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। विधायक राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। जानकार बताते है कि पहले कुछ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारी थी, लेकिन नामों पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण मंत्री पद की शपथ बाद में दिलाने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना। इसलिए पीएम मोदी भोपाल में अधिक समय नहीं दे पाएंगे। लिहाजा नए मंत्रियों को एक दिन बाद यानि 14 दिसंबर या इसके बाद शपथ दिलाने की चर्चा चल रही है।

समय : सुबह 11.30 बजे
स्थान : ” मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) भोपाल

योगी आदित्य नाथ समेत कई राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद

जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस, अजीत पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के सीएम वीरेन सिंह, नगालैंड के सीएम नेफियू रियो व डिप्टी सीएम वाई पट्टन, मेघालय के सीएम कॉनराड कोंगकल संगमा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हो सकते हैं।

भोपाल में दो घंटे रुकेंगे पीएम मोदी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार सुबह 11.00 बजे विशेष विमान से भोपाल आएंगे। यहां राजा भोज एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। वे करीब 2 घंटे भोपाल में रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.05 बजे वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

कई केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

प्रदेश के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मोदी मंत्री मंडल के अन्य मंत्री भी शपथ विधि समारोह में शामिल होंगे।

नेताओं के साथ शपथ स्थल का निरीक्षण

भावी सीएम मोहन यादव ने मंगलवार की शाम समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, निवृतमान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ विष्णुदेव आज लेंगे सीएम पद की शपथ
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय, दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। सामान्य वर्ग से 4, ओबीसी और आदिवासी वर्ग से 5-5 नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। आदिवासी वर्ग से मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब 4 नाम ही बचे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम के लिए भी ओबीसी वर्ग अरुण साव और सामान्य से विजय शर्मा का नाम चर्चा में है। इस बार मंत्रिमंडल में सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग का दबदबा रह सकता है।

Related Articles

Back to top button