मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने दी स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति – MP News

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। उल्लेखनीय है कि प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार को हड़ताल की धमकी दी थी। करीब 8000 स्कूल संचालकों ने 12 जुलाई को एक दिन की हड़ताल की थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि दिनांक 25-26 जुलाई से कक्षा 11 व 12 वीं की कक्षाएं चालू होंगी। दोनों कक्षाएं 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ शुरू की जाएंगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि 15 अगस्त तक तीसरी लहर किं स्थिति नहीं रही तो छोटी कक्षाएं भी लग सकेंगी। इसके अलावा 50% क्षमता के साथ एक अगस्त से कालेज भी खुलेंगे।

विंध्य भास्कर के Facebook पेज को लाइक करे और सभी अपडेट जल्द से जल्द पाए

विंध्य भास्कर की हर खबरों की अपडेट्स पाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

|Facebook|WhatsApp|Instagram|Koo App|Twitter|

Related Articles

Back to top button