मध्य प्रदेश

कोरोना की तीसरी लहर के लिए CM शिवराज ने बनाया ये प्लान – MP News

विंध्य भास्कर/ डेस्क रिपोर्टर: कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी चीज की हुई तो वह है ऑक्सीजन, पूरे देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर परेशानियां खड़ी हुईं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के प्रभावी कदम भी अभी से उठाए जाएंगे।

तीसरी लहर से बचाव के उपाय अभी से तैयार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इलाज की पूरी तैयारी पर रणनीति बनाई गई है. अस्पतालों में में बेड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्म-निर्भरता, उपकरणों और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता और भण्डारण, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ आदि के पदों में वृद्धि और प्रशिक्षण पर आधारित कार्य योजना पर कार्य किया जाए. प्रदेश को कोरोना संक्रमण की पीक के समय आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा को पूरा करने के लिए पूर्ण आत्म-निर्भर बनाया जाए, इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे।

खबरे ये भी-






Related Articles

Back to top button