मध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

रीवा शहर में नए ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, डायवर्सन प्लान से लोग हो रहे परेशान, जानिए कौन सा मार्ग रहेगा सही

Construction work of new overbridge started in Rewa city: रीवा। शहर के मध्य स्थित सिरमौर चौराहे के पास एक और ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू (new overbridge Construction started) हो गया है। जिसके चलते यहां की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगडऩे लगी है। विशेषतौर पर सिरमौर चौराहे से विश्वविद्यालय मार्ग में जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस नाकाम दिख रही है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों को इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic management) संभालने के लिए लगाया गया है लेकिन वह पर्याप्त नहीं दिख रही है। जिनकी ड्यूटी व्यवस्था बनाने में लगाई गई है वह इधर-उधर हुए घूमते नजर आते हैं, जबकि वाहन चालक वैकल्पिक रास्ता तलाशते रहे। हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी सूचना दो दिन पहले ही जारी कर दी थी कि ११ जनवरी से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद बाहर से आने वाले लोगों को ज्यादा समस्या हो रही है। विशेषतौर पर सतना की ओर या फिर नए बस स्टैंड की ओर से आने वाले लोग परेशान होना पड़ रहा है। डायवर्सन प्लान की जानकारी देने के लिए लगाये गये पुलिसकर्मियों की संख्या भी कम है।

University Road Traffic Diversion Point

कुछ ऐसे बनाया गया है डायवर्सन प्लान

  1. विश्वविद्यालय मार्ग (University Road Traffic Diversion Point) की ओर से सिरमौर चौक आने वालों के लिए स्टेडियम तिराहा डायवर्सन पाइंट – बस, चार पहिया एवं आटो स्टेडियम तिराहा से लाडली लक्ष्मी मार्ग होते हुए गुप्ता पेट्रोल पर पर निकलेंगे।
  2. सुभाष चौक ट्रैफिक वायवर्सन पाइंट(Subhash Chowk Traffic Diversion Point) – आटो एवं अन्य छोटे व मध्यम वाहन सुभाष चौक से बोदाबाग वाली रोड का उपयोग करते हुए अथवा सुभाष चौक से बाए दिशा में अंगूरी बिल्डिंग वाले मार्ग से पोस्ट के पास सिरमौर चौराहा में इग्जिट कर शहर में प्रवेश करेंगे।
  3. वहीं सिरमौर चौक से विश्वविद्यालय मार्ग (University Road) की ओर जाने वालों के लिए ट्रैफिक डायवर्सन के लिये कॉलेज चौराहा आकाशवाणी केन्द्र वाले मार्ग का इस्तेमाल कर समस्त आटो बोदाबाग नीम चौराहा होते हुये स्टेडियम तिराहा निकलेंगे।
  4. आईजी. आफिस (IG. office), शराब दुकान डायवर्सन- इस मार्ग से समस्त आटो नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहा निकलेंगे अथवा विश्वविद्यालय की ओर जायेंगे।

Related Articles

Back to top button