मध्य प्रदेश

MP News : खेत में काम के दौरान करंट की चपेट में आए दंपति, मौके पर हुई दोनों की मौत

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र मे एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। यहां के बारीगढ़ में बिजली कार्यालय के पीछे स्थित खेत में काम करने के दौरान बटाइदार दंपति की करंट लगने से मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को वहां से निकलवाया। खेत को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए तार फैलाकर लगाया गया था करंट।

बताया गया है कि बारीगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले बलोका प्रसाद अनुरागी और पत्नी गुलाब रानी अनुरागी बारीगढ़ के बिजली कार्यालय के पीछे स्थित ब्रजेश चौरसिया का खेत बटाई से लिए थे। पहाड़ी के पास खेत होने के कारण यहां पर आवारा मवेशी बड़ी संख्या में आते हैं। जनवरों से रखवाली के लिए खेत में चारों ओर तार फैलाकर करंट लागा देते थे। जिससे जानवर अंदर नहीं आ सकें। इसके लिए बारी में लगाए गए तार में बिजली के खंभे से रात में बिजली सप्लाई जोड़ते और सुबह निकाल देते थे। गुरुवार को सुबह एक लकड़ी लेकर बलोका प्रसाद अनुरागी (62) तारों को हटा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और झुलसने लगा। जिसे देख पत्नी गुलाब रानी अनुरागी ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजरे लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस और नगर के लोगों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया।

Related Articles

Back to top button