मध्य प्रदेश

MP News: बेटे को बचाने नहर में कूदे पिता का 20 घंटे बाद मिला शव, दोनों की मौत से मातम

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में नहर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया गया है कि शुक्रवार को नहर में डूब रहे बेटे को बचाने के प्रयास में डूबे राजू दोहरे का शव भी बरामद हो गया है। पुलिस व ग्रामीणों की लगातार 20 घंटे की मशक्कत के बाद ग्राम सुजेड़ के पास राजू(40) का शव बरामद हो गया। नहर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो जाने के बाद गांव में शोक का माहौल है।

खेत में दवाई का छिड़काव करने गया था

जानकारी के अनुसार दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बसवाहा में रहने वाला राजू दोहरे(40) मजदूरी करता था। शुक्रवार को वह नहर के पास स्थित गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में दवाई का छिड़काव करने गया था। दवा का छिड़काव करने के बाद राजू नहर में नहाने लगा। इसी दौरान उसका बेटा छोटू(14)भी वहीं पहुंच गया। छोटू ने भी पिता को नहाते देख कपड़े उतार लिए। इसी दौरान पैर फिसलने से छोटू सीधा नहर के पानी में गिरा और डूबने लगा। राजू ने जब छोटू को डूबते देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका और पिता-पुत्र दोनों नहर के तेज बहाव में गए। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सर्चिंग शुरू की तो करीब चार घंटे बाद ग्राम पाली के पास बालक छोटू का शव मिल गया। लेकिन राजू का कोई पता नहीं चला था। शनिवार को सुबह करीब सात बजे घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम पाली में राजू का भी शव बरामद हो गया।

Related Articles

Back to top button