मध्य प्रदेश

Weather News: फिर सक्रिय हुआ मानसून, एक साथ बन रहे पांच वेदर सिस्टम, जाने अपने शहर का हाल

मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पूरी तरह से ठप हैं। कुछ दिनों पहले मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि ३ अगस्त से अच्छी बारिश होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। जिस तरह उम्मीद की जा रही थी कि मानसून सराबोर करेगा ऐसा कुछ हुआ नहीं। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि मानसून की सक्रियता में तेजी आई है, प्रदेश में एक साथ पांच वेदर सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में एक बार फिर तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगले 24 घंटे में यानि 7 अगस्त को एक और नया सिस्टम बनने के संकेत है, जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। एमपी मौसम विभाग ने शनिवार 6 अगस्त को 7 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन स्थानों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल के बीच सक्रिय है। शनिवार 6 अगस्त सभी संभागों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं बैतूल, हरदा, धार, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और देवास में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों में कई स्थानों पर रीवा, शहडोल, सागर, चंबलपुर और चंबल संभाग कुछ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही शहडोल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम जिलों में बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button